ग़ज़ल .....
किसी के दिल का जहाँ न होगा
कि राज़ जब तक इयाँ न होगा ||
न ये ज़मीं आसमाँ न होगा
जो प्यार का गुलसिताँ न होगा ||
क़दम क़दम पे हैं मुश्किलें सौ
जो मुड़ गये आशियाँ न होगा ||
उसी किनारे पे जा लगेंगे
जहाँ खड़ा पासबाँ न होगा |
न हो सकेंगे किसी सफ़र के
जो साथ में हमज़बाँ न होगा |
यक़ीन जो दरमियाँ न होगा
कोई यहाँ शादमाँ न होगा |
वफ़ा की राहों के हम मुसाफ़िर
कि देखिए कद्र-दाँ न होगा ||
है उनकी आँखों में साफ़ लिख्खा
'सुमन' कोई दरमियाँ न होगा ||
किसी के दिल का जहाँ न होगा
कि राज़ जब तक इयाँ न होगा ||
न ये ज़मीं आसमाँ न होगा
जो प्यार का गुलसिताँ न होगा ||
क़दम क़दम पे हैं मुश्किलें सौ
जो मुड़ गये आशियाँ न होगा ||
उसी किनारे पे जा लगेंगे
जहाँ खड़ा पासबाँ न होगा |
न हो सकेंगे किसी सफ़र के
जो साथ में हमज़बाँ न होगा |
यक़ीन जो दरमियाँ न होगा
कोई यहाँ शादमाँ न होगा |
वफ़ा की राहों के हम मुसाफ़िर
कि देखिए कद्र-दाँ न होगा ||
है उनकी आँखों में साफ़ लिख्खा
'सुमन' कोई दरमियाँ न होगा ||
आपकी लिखी रचना "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" आज मंगलवार 14 एप्रिल 2020 को साझा की गई है.... "सांध्य दैनिक मुखरित मौन में" पर आप भी आइएगा....धन्यवाद!
ReplyDeleteजी बेहद शुक्रिया आपका , ज़रूर | सादर आभार🙏🙏
Delete