Sunday, 17 May 2020

व्यथा एक माँ की ,इंतज़ार एक माँ का

गीत ..... वो बेटा किधर है ....


कड़ी धूप में वो , टपकता पसीना
नहीं बन सका था , किसी का नगीना |
जिसे याद करती माँ , शामो सहर है
वो बेटा किधर है , वो बेटा किधर है ||

लिये इक पुरानी सी , वो शर्ट बैठी
किसी सोच में , बाँह कालर को छूती |
है व्याकुल खड़ी , छलके आँसू बिलखते
कभी माँ ने कोसा , निठल्ला ये कहके  ||
जो निकला था आहत,  कभी घर नगर से
वो बेटा किधर है , वो बेटा किधर है .......

कि आँचल में लुकछिप सदा, खेलता था
कहाँ है बहुत देर,  छिपता नहीं था |
वो अमिया की डाली थकी,  राह तकती
पड़ोसी ,वो दादा ,वो मुनिया, भी कहती ||
कहाँ आजकल है , वो कैसी बसर है
वो बेटा किधर है , वो बेटा किधर है .......

तड़पकर जिया माँ का , आजा पुकारे
ग़रीबी भी हँसकर , उसे ही निहारे |
है दो दिन से भूखी, मगर अड़ गई है
घड़ी कैसी जोख़िम की , ये पड़ गई है
कि रेलें चली , ज़िंदगी की डगर है
वो बेटा किधर है , वो बेटा किधर है ......

कि फांके भी करके ,लहू बेचता था
दुआओं में माँ की, गुज़र देखता था |
मगर आज इतना , हुआ दूर कैसे
यही प्रश्न माँ अपने ,ईश्वर से पूछे
बलाएं माँ जिसकी , उतारे नज़र है
वो बेटा किधर है, वो बेटा किधर है ........
@संगीता श्रीवास्तव 'सुमन'

18 comments:

  1. बेहद मार्मिक सृजन संगीता जी।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत बहुत आभार आदरणीया

      Delete
  2. जी नमस्ते,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा सोमवार (04 मई 2020) को 'गरमी में जीना हुआ मुहाल' (चर्चा अंक 3705) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित हैं।
    *****
    रवीन्द्र सिंह यादव

    ReplyDelete
    Replies
    1. संशोधन-
      आमंत्रण की सूचना में पिछले सोमवार की तारीख़ उल्लेखित है। कृपया ध्यान रहे यह सूचना आज यानी 18 मई 2020 के लिए है।
      असुविधा के लिए खेद है।
      -रवीन्द्र सिंह यादव

      Delete
    2. This comment has been removed by the author.

      Delete
  3. जी अवश्य आपका..... सादर आभार🙏🙏

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आदरणीय

      Delete
  5. बेहद हृदयस्पर्शी रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बेहद शुक्रिया आदरणीया , मेरा गीत लेखन सफ़ल हुआ ...🙏🙏🌹

      Delete
  6. शब्द शब्द में पीड़ा झलकती माँ की हृदय स्पर्शी सृजन.
    सादर

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी बहुत आभार आदरणीया ... ये स्नेहानुराग बनाए रखें 🙏🙏🌹🌹

      Delete
  7. सुन्दर सृजन। ब्लॉग अनुसरणकर्ता बटन उपलब्ध करायें।

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत आभार सर ,,सादर प्रणाम आपको | असल में अभी ब्लाग पर नई हूँ , कुछ सेटिंग पर काम बाक़ी है , जल्द ही .... असुविधा हुई आपको क्षमाप्रार्थी हूँ 🙏🙏

      Delete
  8. बहुत सुंदर रचना।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी सादर प्रणाम आपको ....बहुत बहुत आभार आदरणीया🙏🙏🌹🌹

      Delete
  9. बहुत ही सुंदर, मर्मान्त एवं हृदय को द्रवित करने वाली रचना है आपकी । आनन्द आ गया पढ़ने में इसे ।

    ReplyDelete
    Replies
    1. तहेदिल से आपका शुक्रिया ... आपको रचना पसंद आई मेरा लेखन सफ़ल हुआ 🙏🙏

      Delete